१० अक्टूबर , झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय , रांची। सुदूर पूर्व भाषा विभाग, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में कल मंगलवार को "हंगुल दिवस" (कोरियाई लिपि दिवस) एवं कोरियाई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर श्रेया भट्टाचार्य जी ने किया ।
इस शुभ अवसर पर, कोरियाई भाषा पढ़ छात्रों ने कोरियाई संस्कृति से सम्बंधित अनेकों कार्यक्रम किये। विश्व प्रसिद्ध कोरियाई फैन डांस को लोगों ने काफी सराहा। कोरियाई फैन डांस, के अलावा के-पॉप, कोरियाई नाटक, कोरियाई गीत गायन, कोरियाई कविता पाठ, कोरियाई खाद्य संस्कृति प्रदर्शन, ताइक्वांडो आदि जैसी दिलचस्प गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन किया। विभाग के समन्वयक शशि मिश्रा ने कहा कि "हंगुल दिवस" (कोरियाई लिपि दिवस) एवं कोरियाई सांस्कृतिक कार्यक्रम विश्वविद्यालय का एक सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है और इसका बेसब्री से लोग इन्तजार करते हैं. इस कार्यक्रम सफल आयोजन के लिए १०० से भी ज्यादा छात्र-छात्रों ने १० दिन तक लगातार अभ्यास किया और कोरियाई संस्कृति को एक जिवंत रूप में लोगों के सामने प्रदर्शित किया। विश्वविद्यालय के लगभग ६०० छात्र-छात्रओं ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
डीन, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज -प्रो. भट्टाचार्य के अलावा डॉ. आर.एन. शर्मा, डॉ कालसँग वांग्मो , डॉ सुशिल शुक्ला , डॉ अर्पणा राज श्री मुकेश कुमार जयसवाल, एवं विभाग के शिक्षक छात्र उपस्थित थे।